" जीवन क्या है ?? "
" What is Life ? "
रात के अँधेरे में चोरो ने फुसफुसाहट की - " जीवन हाथ की सफाई व चोरी का दूसरा नाम है!"
माँ के आँचल से लिपटे नन्हे बालक ने अंगडाई लेते हुए कहा -"जीवन माँ के प्यार का दूसरा नाम है!"
मखमली गद्दों पर बैठे सेठजी बोले - "जीवन ऐश्वर्य और आराम है!"
रणक्षेत्र में विजयी सेनिक ने कहा - "जीवन शत्रु पर विजय पाने को कहते है!"
धुप में तपते परिश्रमी मजदूर ने कहा -"कठिन परिश्रम द्वारा उदर पूर्ति करना ही जीवन है!"
तभी चिकित्सालय में लेटे रोगी ने कहा -"जीवन गम व उदासी का दूसरा नाम है!"
कक्षा में बैठा छात्र चिल्लाकर कहता है - "परीक्षा में सफल होना ही जीवन है!"
तभी वन में समाधी से उठते हुए महात्मा शांत स्वर में बोले - "आत्म ज्ञान करना ही सच्चा जीवन है !"
और उसी क्षण मै चिल्ल्ला उठा - "यह कुछ भी नहीं जीवन ... ! जीवन की कठिनाइयों पर विजय पाकर आदर्श स्थापित कर देना ही जीवन है ! और उनसे घबराकर कायरता से पीछे हटना ही मृत्यू है...!"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें